नैनीताल: ठंड में बढ़ी सैलानियों की आमद, पर्यटक नगरी में लौटी रौनक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। रविवार को भी सुबह से ही नगर में धूप-छांव का खेल चलता रहा। वीकेंड होने के चलते काफी संख्या में सैलानी सरोवर नगरी की सुंदरता का आनंद लेने पहुंचे थे। जिसके चलते नगर में काफी रौनक देखने को मिली। 

वहीं इस दौरान सैलानियों ने विश्वविख्यात नैनीझील में नोकायन का लुत्फ उठाया। साथ ही पंत पार्क फड़ बाजार, भोटिया बाजार, मॉल रोड, बड़ा बाजार से गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की। वही नैनापीक, सूखाताल सुसाइड प्वाइंट, सरियाताल, हिमालय दर्शन आदि स्थलों में सैलानियों ने प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया और जमकर खरीदारी भी की। जिसके चलते व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।

होटल कारोबारियों का कहना है कि दीपावली के बाद अक्सर नैनीताल में केवल वीकेंड वाला पर्यटक ही रह जाता है। जिसके चलते अधिकांश होटल खाली पड़े रहते हैं और अब सभी को दिसंबर माह का इंतजार है। क्रिसमस में नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचते हैं।

वहीं नगर में अब धीरे धीरे ठंड का भी प्रकोप बढ़ने लगा है। जिसके चलते अब लोग गर्म कपड़ों के साथ-साथ घरों में हीटर का सहारा भी ले रहे हैं। वहीं दिसंबर माह से नगर पालिका भी नगर में जगह जगह अलाव जलाने लग जाती है। रविवार को नगर में तापमान अधिकतम 18 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज