बरेली: श्रीमद्भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा, दिखा उत्साह

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीले वस्त्र पहन व सिर पर कलश धारण कर बड़ी संख्या में महिला व कन्याओं ने लिया भाग

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। एमबी इंटर कॉलेज

बरेली, अमृत विचार दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। एमबी इंटर कॉलेज से कलश यात्रा प्रारंभ हुई। पीले वस्त्र पहन व सिर पर कलश धारण कर बड़ी संख्या में महिला व कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: अगामी समय में 'आप' की सरकार बनाना देश की जरूरत- सुनीता गंगवार

2

कलश यात्रा के जरिये शांति और एकता का संदेश दिया गया। यात्रा में सबसे आगे स्कूली बैंड चल रहा था। संस्थान के प्रचारक स्वामी नरेंद्रानंद ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति की स्थापना करना है। यह उद्देश्य प्रत्येक हृदय में ब्रह्मज्ञान की शाश्वत विधि द्वारा शांति स्थापित करके ही यथार्थ पूर्ण किया जा सकता है।

1

शास्त्रों में स्पष्ट वर्णन है कि गुरु ही व्यक्ति को ब्रह्मज्ञान प्रदान करने का सामर्थ्य रखते हैं। कहा कि संस्थान की ओर से आयोजित कथा सभी आयु वर्गों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी। इस दौरान लोगों में उत्साह दिखा। यात्रा में शामिल महिलाएं व कन्याएं मंत्र जाप व ईश्वर का गुणगान कर आगे बढ़ रही थीं। कथा स्थल पर यात्रा संपन्न हुई । कथा 21 से 27 नवंबर तक आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: भारत में अन्य देशों के मुकाबले पिछड़ती जा रही जादू की कला- जूनियर ओपी शर्मा

संबंधित समाचार