बरेली: अब तक डेंगू के मिले 330 मरीज, देहात क्षेत्र में सबसे अधिक प्रकोप
अफसरों का तर्क, ठंड बढ़ रही है कम होगा डेंगू का डंक
जिले में डेंगू के प्रकोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते सप्ताह से 60 से अधिक डेंगू से ग्रसित नये मरीज सामने आ
बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू के प्रकोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते सप्ताह से 60 से अधिक डेंगू से ग्रसित नये मरीज सामने आ चुके हैं। लगातार संख्या बढ़ रही है लेकिन विभागीय अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि जिस प्रकार मौसम में ठंड का असर बढ़ेगा डेंगू का डंक कमजोर होता जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: 10 माह के भीतर होगी छावनी परिषद में रिक्त पदों पर भर्ती, निर्देश जारी
विभागीय रिपोर्ट पर गौर करें तो बीते तीन माह से डेंगू का प्रकोप भयावह हो रहा है। अब तक 330 मरीज डेंगू के मरीज मिल चुके हैं, हालांकि जिन इलाकों में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं वहां विभागीय टीम जाकर निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है।
जिला अस्पताल में डेंगू से ग्रसित मरीजों के लिए 34 बेड का वार्ड बनाया गया है। लेकिन यहां स्टाफ की कमी के चलते मच्छरदानी हटाकर मरीज आराम करते नजर आ रहे हैं। स्टाफ के टोकने के बाद भी मरीज के साथ आए तीमारदार भी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सभी ब्लॉक हो गए प्रभावित
डेंगू की प्रकोप शुरू होने के बाद जिले में पांच ब्लॉक संवेदनशील घोषित किए गए थे। जिसमें मीरगंज और नवाबगंज में सबसे अधिक प्रकोप था लेकिन अब जिले के समस्त 15 ब्लॉकों में डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में खलबली मची हुई है। रविवार को आई रिपोर्ट में सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
जिन इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां टीमें भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील है कि डेंगू मलेरिया से बचाव करते रहें- डा. बलवीर सिंह, सीएमओ।
ये भी पढ़ें- बरेली: कार्रवाई के डर से दीवार तोड़ दुरुस्त कराई सड़क, अब फंस रहीं एंबुलेंस
