पीलीभीत: 20 वर्षों से विकास से महरूम वार्ड दो के बाशिंदे

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

अमृत विचार ने 'सही चुनाव बड़ा बदलाव' कार्यक्रम के तहत वार्ड वासियों की समस्याओं को जाना

वार्डवासियों ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से एक ही सभासद है। लेकिन क्षेत्र में आज तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ। जिसको लेकर बाशिंदों में रोष है।

पीलीभीत, अमृत विचार। 'सही चुनाव बड़ा बदलाव' कार्यक्रम के तहत रविवार को अमृत विचार ने वार्ड नंबर दो में चौपाल लगाकर बाशिदों की समस्याओं को सुना। चौपाल में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

वार्डवासियों ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से एक ही सभासद है। लेकिन क्षेत्र में आज तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ। जिसको लेकर बाशिंदों में रोष है।
       
वार्ड वासियों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से एक ही सभासद का राज कायम है। हालत यह है कि दिनों दिन इस मोहल्ले की दुर्दशा होती जा रही है। मोहल्ला बागगुलशेर खां में सामुदायिक शौचालय तो बना हुआ लेकिन कई वर्षों से इसके हाल बदहाल हैं। कोई सफाई करने तक नहीं आता है। डेंगू का प्रकोप भी दिन पर दिन फैलता जा रहा है। लेकिन इस ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभी तक एक बार भी फॉगिंग तक नहीं कराई गई है। वहीं धर्मशाला तो बनी हुई है लेकिन उसकी आज तक मरम्मत नहीं हुई है। जोकि एक प्रमुख समस्या है।

फ्लोर मिल ने ले ली कईयों की जान
मोहल्ला बागगुलशेर खां की एक प्रमुख समस्या फ्लोर मिल भी है। बाशिंदों का कहना है कि निकट स्थित फ्लोर मिल से मोहल्ले के ज्यादातर लोग सांस के मरीज हो गए हैं। कई लोगों को इलाज चल रहा है। जब तक यह बंद नहीं होगी तब तक लोग मरते रहेंगे।

इन मुद्दों पर होगा वोट
1- धर्मशाला का निर्माण
2- बच्चों के खेलने के लिए पार्क
3- सामुदायिक शौचालय की मरम्मत
4- गलियों में खराब सड़कों की मरम्मत
5- हर गलियों में स्ट्रीट लाइट
6- पानी के लिए सरकारी हैंडपंप

WhatsApp Image 2022-11-21 at 1.43.45 PM

क्या कहती है जनता 
स्थानीय निवासी पंकज सिंह ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में वार्ड में कुछ भी नहीं हुआ है। गलियों में सड़कें टूटी हैं, नालियां टूटी हैं। यहां तक नियमित सफाई तक नहीं होती है। डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है लेकिन फॉगिंग भी नहीं हुई है। 

स्थानीय निवासी धर्मवीर ने कहा कि नगर पालिका में कई बार शिकायती पत्र दे चुके हैं। उसके बाद खराब हैंडपंपों की मरम्मत नहीं हो रही है। गली में स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी हुई है, जिससे शाम होते ही गली में अंधेरा हो जाता है। 

स्थानीय निवासी आनंद ने कहा कि  पास में फ्लोर मिल है, जिससे आटा उड़कर लोगों के सांस के साथ फेफड़ों में चिपकता है। जोकि बाद में मौत का कारण बनता है। अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। 

स्थानीय निवासी तेज सिंह ने कहा कि 20 वर्षों में विकास नाम के शब्द को ही भूल गए हैं। सभासद ने एक भी काम नहीं कराया है। हाल यह है कि अपने पैसे से छोटे मोटे काम करवाने पड़ते हैं। हैंडपंप की सबने मिलकर मरम्मत करवाई है। 

स्थानीय निवासी रामदास ने कहा कि इस मोहल्ले में शौचालय तो बना हुआ है लेकिन सफाई कभी नहीं होती है। इस मोहल्ले में धर्मशाला भी बनी है लेकिन वह भी जर्जर हाल में है। सभासद को इस समस्या का निदान कराना चाहिए। 

स्थानीय निवासी शक्ति सिंह ने कहा कि बागगुलशेर खां में ज्यादातर हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। एक हैंडपंप चलता है तो उसकी मरम्मत भी सभी लोगों ने मिलकर कराई है। न तो सभासद कोई काम कराते हैं और न ही पालिका कोई काम कराती है। 

स्थानीय निवासी शोभित ने कहा कि शाम हुई नहीं कि पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूब जाता है। हाल यह है कि एक दो लाइट छोड़कर सभी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। सभासद ने मोहल्ले में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई है। 

स्थानीय निवासी नवीन ने कहा कि मोहल्ले में सबसे बड़ी समस्या खराब सड़कों की है। अबकी बार जो काम कराएगा वहीं सभासद बनेगा। पिछले 20 वर्षों में वार्ड में कोई विकास नहीं हुआ है। जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 

स्थानीय निवासी विनोद ने कहा कि समस्याएं बहुत हैं लेकिन समाधान किसी का नहीं। न पालिका कुछ करती है न सभासद। इस बार वोट उसे ही मिलेगा जो काम करवाएगा। उसे नहीं जो केवल झूठे वादे करेगा। अबकी बार काम चाहिए। 

स्थानीय निवासी रोहन ने कहा कि सामुदायिक शौचालय का नव निर्माण होना चाहिए। जिसके बाद ही वार्ड वासियों को राहत मिल सकेगी। शौचालय की सफाई कई वर्षों से नहीं हुई है। आलम यह है कि वहां कोई जाना तक नहीं चाहता है। 

स्थानीय निवासी सिद्धार्थ ने कहा कि गली में सफाई नियमित हो, जो स्ट्रीट लाइट खराब हैं उसको ठीक करवाया जाए। खराब हैंडपंप की मरम्मत करवाई जाए। यह समस्या दूर करवाने वाले को ही वोट दिया जाएगा। 

स्थानीय निवासी राजपाल ने कहा कि मोहल्ले में आज भी कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां आज तक कोई स्ट्रीट लाइट नहीं लगी। ऐसा नहीं है कि शिकायत नहीं की गई, इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं हो पाया। 

सभासद प्रत्याशी टिंकू वाल्मीकि ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में सभासद ने कुछ नहीं किया। हर बार झूठे वादे किए गए। गलियों में सड़कों की दुर्दशा हो गई है। कई वर्षों से सड़कों का भी कोई निर्माण नहीं हुआ। शौचालय भी जर्जर हाल में है। धर्मशाला भी जर्जर हो चुकी है। लेकिन अब वार्डवासी उन्हें वोट देंगे जो वादे नहीं काम करेगा। अब लोगों को काम चाहिए है। 

प्रभारी ईओ पूजा त्रिपाठी ने कहा कि वार्ड नंबर दो में जो समस्याएं हैं उनको दुरुस्त करवाया जाएगा। अगर, अभी तक फॉगिंग नहीं हो सकी है तो फॉगिंग करवाई जाएगी। स्ट्रीट लाइट की समस्या को भी दुरुस्त करवाया जाएगा। हैंडपंप खराब होने की शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, अगर हैंडपंप खराब हैं तो टीम भेजकर मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।

WhatsApp Image 2022-11-21 at 1.05.46 PM

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: यातायात माह में भी रोड चक्काजाम, शहरवासियों को नहीं मिल पा रही राहत

संबंधित समाचार