रसना के संस्थापक अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। रसना समूह ने सोमवार को कहा कि उसके संस्थापक और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन हो गया है। समूह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 85 वर्षीय खंबाट का शनिवार को निधन हो गया। वह अरीज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के चेयरमैन भी थे।

ये भी पढ़ें - Jio को रिलायंस इन्फ्राटेल के अधिग्रहण के लिए  मिली  NCLT की मंजूरी

वह डब्ल्यूएपीआईजेड (पारसी ईरानी जरथोस्ती का विश्व गठबंधन) पूर्व चेयरमैन और अहमदाबाद पारसी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे। बयान में कहा गया है, ''खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज की सेवा के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।''

खंबाटा को लोकप्रिय घरेलू पेय ब्रांड रसना के लिए जाना जाता है, जिसे देश में 18 लाख खुदरा दुकानों पर बेचा जाता है। रसना अब दुनिया में सूखे/गाढ़े रूप में सबसे बड़ा शीतल पेय विनिर्माता है। 

ये भी पढ़ें - निर्यात शुल्क हटाने से इस्पात उद्योग में नये युग का आगाज: सिंधिया

संबंधित समाचार