शाहजहांपुर: स्वास्थ्य मेला में पर्चा लेकर भटके मरीज, लापरवाही सामने आने पर सफाई देते रहे अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सांसद बोले, यहां खत्म हो गईं तो बाद में अस्पताल से भी मिल जाएंगी दवाइयां

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग की ओर स्वास्थ्य मेला लगाया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद ने फीता काटकर किया। मेले में करीब एक हजार से अधिक रोगियों का पंजीकरण कराया। चिकित्सको ने मरीजों को चेकअप किया।

लेकिन बाद में मरीजों को दवाइयां नहीं मिलीं तो लोग पर्चा लेकर दवाओं के लिए भटकते नजर आए। जिससे स्वास्थ्य मेले के आयोजन को लेकर सवाल उठने लगा। मामले की जानकारी सांसद और सीएमओ तक पहुंची, तब  काफी देर बाद दवाइयां मंगवाकर एक स्टॉल पर रखीं गईं और उनका वितरण कराया गया।

सांसद के सामने लापरवाही सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग के अफसर सफाई देते नजर आए। खिरनीबाग रामलीला मैदान में सोमवार को बड़े स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य था कि छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बीमारी का मेले में आने वाले मरीजों का नि:शुल्क चेकअप हो और उन्हें दवाइयां दी जाएं।

कैंप में विभिन्न बीमारियों से संबंधित इलाज के चेकअप के लिए 21 स्टॉल लगाए गए। मेले का राज्यसभा सांसद ने शुभारंभ करने के साथ ही लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इसके बाद उन्होंने कैंप में विभिन्न बीमारियों से संबंधित इलाज के चेकअप के लिए स्टॉल लगाए गए सभी स्टॉल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी की और चेकअप कराने आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाए जाने के बारे में कहा।

इस दौरान उन्होंने अपना ब्लड प्रेशर भी चेक कराया जो सामान्य मिला। स्टॉल पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने कि जो पर्चा बनाया जा रहा है, उसी पर्चे पर मरीज को तब तक दवा मिले, जब तक उसे पूरी तरह से स्वास्थ्य लाभ न मिल जाए। इस दौरान तमाम मरीज ऐसे भी थे, जिनके पर्चे तो बन गए थे लेकिन उन्हें दवा पाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था।

इस दौरान तमाम मरीजों ने दवा न मिलने की शिकायत जब राज्यसभा सांसद से की तो उन्होंने कहा कि दवा मिलेगी और इसके बाद उन्होंने सीएमओ डॉ. आरके गौतम से दवा की व्यवस्था करवाने को कहा, तब कहीं जाकर लगभग ढाई घंटे बाद औषधि वितरण का स्टॉल लगाकर उस पर दवाइयां रखीं गईं।

सीएमओ डॉ.आरके गौतम ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का मकसद है कि एक ही परिसर में स्वास्थ्य विभाग की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, जिससे लोग एक ही समय पर इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि मेले में जो भी गंभीर मरीज चिह्नित किए जाएंगे, उन्हें हायर सेंटर भेजकर इलाज कराया जाएगा।

वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के कैंप में 673 मरीजों को मिला लाभ: वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल बंथरा ने स्वास्थ्य मेला में कैंप लगाया, जिसमें सभी प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। शिविर में 673 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 35 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनका ऑपरेशन वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल, बंथरा में किया जाएगा।

शिविर में 375 मरीजों की निशुल्क ब्लड शुगर की जांच, 480 मरीजो की ब्लड प्रेशर एवं 65 मरीजों की निशुल्क दिल की जांच (ईसीजी) की गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. प्रतीक, डॉ. गौरव, डॉ. पवार, डॉ. उर्जित सिंह, डॉ. मोनिका, डॉ. विंध्या, डॉ. तपस्या, डॉ. संजीव,

डॉ. अंशुमन, डॉ.निधि,डॉ. विनीता, डॉ. राधेलाल, डॉ.सहज़ेब अली, डॉ. सौरभ सैनी, डॉ. ज़ैद  मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अमित कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी ललित सिंह चौहान एवं  मेडिकल कॉलेज के पीआरओ विपिन शर्मा, अतुल गंगवार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जमीन के विवाद में चाचा की लाठियों से पीटकर हत्या, चार भतीजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार