श्रद्धा हत्याकांड: जज के सामने आफताब ने कबूला- जो भी हुआ ‘Heat of the Moment’ था, 4 दिन बढ़ी रिमांड

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

आफताब ने जज के सामने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वो Heat of the Moment था, यानी जो उसने किया, वो बिना सोचे समझे गुस्से में किया।

नई दिल्ली। साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। आफताब की पुलिस कस्टडी आज (मंगलवार) खत्म होने वाली थी। आफताब को विशेष सुनवाई के लिए मंगलवार को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। इस दौरान आफताब ने जज के सामने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वो Heat of the Moment था, यानी जो उसने किया, वो बिना सोचे समझे गुस्से में किया।

बता दें कि पुलिस ने सोमवार को महरौली के जंगलों से एक जबड़ा और कुछ हड्डियां बरामद कीं। दिल्ली पुलिस इसे लेकर एक डेंटिस्ट के पास पहुंची है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह जबड़ा श्रद्धा का ही है, या नहीं. डेंटिस्ट इस जबड़े की जांच में जुट गए हैं। आफताब का सोमवार को नार्को टेस्ट नहीं हो पाया। 

दरअसल, नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है। इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को 5 दिन में आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी। बताया जा रहा है कि आफताब ने भी अपनी सहमति दे दी है।  

ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: आफताब के वकील ने कहा- पुलिस रिमांड बढ़ाने का करेंगे विरोध

संबंधित समाचार