Social Media इन्फ्लुएंसर राउडी भाटी की सड़क हादसे में मौत, कार सवार दो दोस्त घायल
सोमवार देर रात करीब 3 बजे रोहित भाटी उर्फ राउडी भाटी अपने दो दोस्तों के साथ किसी पार्टी से लौट रहे थे। उनकी स्विफ्ट कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और बीटा-2 थाना क्षेत्र के चुहड़पुर अंडरपास के नजदीक एक पेड़ से टकरा गई।
नोएडा। सोशल मीडिया स्टार रोहित भाटी उर्फ राउडी भीटी की बीते सोमवार की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। इस सड़क हादसे में राउडी भाटी के दो दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के दिल्ली और नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें, 25 वर्षीय रोहित सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम फेसबुक) पर राउडी भाटी के नाम से फेमस थे।
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड के King Khan के नाम एक और खिताब, रेड सी IFF में सम्मानित किए जाएंगे Shahrukh
पेड़ से टकराई कार
रोहित भाटी मूलरूप से बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित राउडी भाटी ग्रेटर नोएडा की चाई सेक्टर स्थित निंबस सोसाइटी में रहते थे। सोमवार देर रात करीब 3 बजे रोहित भाटी उर्फ राउडी भाटी अपने दो दोस्तों के साथ किसी पार्टी से लौट रहे थे। उनकी कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और बीटा-2 थाना क्षेत्र के चुहड़पुर अंडरपास के नजदीक एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार सवार तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोस्त की हालत गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन में तीनों घायलों को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान राउडी भाटी की मौत हो गई। गाड़ी में राउडी के साथ उनके दोस्त मनोज और आतिश सवार थे। इन दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ड्राइविंग सीट पर बैठे थे राउडी
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि राउडी ड्राइविंग सीट पर बैठे थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने रावडी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल मनोज और आतिश का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:-फिल्म 'छेल्लो शो' Netflix पर होगी रिलीज
