बरेली: प्लाईवुड फैक्ट्री के कर्मचारी से 6 लाख रुपए की लूट की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। दो बाइक सवार बदमाशों ने प्लाईवुड फैक्ट्री के कर्मचारी गिरीश से करीब 6 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया और तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस बीच मुनीम से बदमाश एक लाख रुपए वाला बैग नहीं छीन पाए थे। जो बच गए।

थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के नरियावल के रहने वाले गिरीश पुत्र अर्जुन बिथरी में ही प्लाईवुड फैक्ट्री में मुनीम का काम करता था। बुधवार सुबह वह नरियावल से पैसे से भरे दो बैग लेकर जा रहा था। उसके पीछे बाइक से नरियावल से दो बाइक सवार आए और तमंचे के बल पर उससे बैग लूट लिया। जिसमें 6 लाख रुपए रखे थे।

बदमाश उसका दूसरा बैग, जिसमें एक लाख रुपये थे, नहीं लूट सके। बाइक लहराते हुए थाना बिथरी चैनपुर की तरफ निकल गए। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : बरेली: मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के भाई ने बुजुर्ग और स्कूल टीचर को पीटा, केस दर्ज 

संबंधित समाचार