नोएडा में बुजुर्ग महिला ने इमारत से कूदकर दी जान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में बुधवार सुबह 68 वर्षीय अज्ञात महिला ने ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला अपनी बेटी और दामाद के साथ यहां पर रहती थी। 

बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह चार बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक सोसायटी में एक महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका सुदेशना जाना 68 वर्ष की थी। वह 22वी मंजिल पर रहने वाली अपनी बेटी प्रियंका जाना और दामाद तुषार कांत तरफदार के साथ रह रही थी।

संबंधित समाचार