बांदा: काम बंद कर धरने पर बैठे बिजली विभाग के संविदाकर्मी, ये बताई मांगें 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बांदा, अमृत विचार। बीते पांच माह से वेतन और ईपीएफ न मिलने के कारण विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया। बुधवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने विभागीय कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा और वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद करने की घोषणा कर धरने पर बैठ गये।  

विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वह अपनी जान को जोखिम में डाल कर रात-दिन विभाग का काम करते हैं। इसके बाद भी उन्हें उनकी मेहनत के हिसाब से पैसा सरकार नहीं देती। उस पर भी वेतन समय से नहीं मिलता। बीते 5 माह से उनका वेतन और ईपीएफ बकाया है। यहां तक कि संविदा कर्मचारियों के पास अब अपना इलाज तक कराने को पैसा नहीं है । 

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रांतीय संगठन मंत्री रणबहादुर सिंह यादव, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष नीरज खरे, मंडल प्रभारी विजय सिंह यादव, महामंत्री अशोक समेत सैकड़ों कर्मचारियों ने एक्शन ऑफिस बाबूलाल चौराहा गेट पर जमकर हंगामा काटा। बकाया वेतन और ईपीएफकी मांग को लेकर कर्मचारी अनिश्चितकालीन काम बंद करने की घोषणा कर धरने पर बैठ गये। उनका यह भी कहना है कि यदि इसके बाद भी विभाग उनकी मांग पूरी नहीं करता तो आंदोलन को और धार दी जायेगी।

संबंधित समाचार