मुरादाबाद : घर में घुसकर पहले युवती से की छेड़छाड़, अब दे रहा अपहरण की धमकी
सहमे पिता ने दी सिविल लाइंस थाने में तहरीर, दूधिए के मुनीम के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद,अमृत विचार। एक दूधिए के मुनीम द्वारा घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ व विरोध पर अपहरण की धमकी देने का सनसनीखेल मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी मुनीम के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करते हुए सिविल लाइंस पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
महानगर में जिला जेल के पीछे न्यू सिविल लाइन के रहने वाले पिता ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में दूध की एक दुकान है। दुकान पर कार्यरत मुनीम 17 नवंबर को दोपहर बाद ढाई बजे उनके घर में आ घुसा। तब घर में सिर्फ 18 वर्षीय पुत्री ही मौजूद थी। युवती को अकेला पाकर आरोपी ने छेड़छाड़ शुरू की। तब विरोध करते हुए युवती ने परिजनों से शिकायत करने की धमकी दी। युवती के चीखने व चिल्लाने पर आरोपी धमकी देते घर से भाग निकला। युवती ने आपबीती तत्काल पिता को बताई। वह तत्काल घर लौटे। बेटी की आपबीती सुनने के बाद भी पिता ने लोकलाज के डर से जुबान पर ताला जड़ लिया।
पीड़ितों की चुप्पी से मुनीम के हौसले बुलंद हो गए। युवती के पिता के मुताबिक आरोपी अब उनकी पुत्री को अपहरण की धमकी दे रहा है। मुनीम से मिली धमकी के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। परिजनों के भीतर व्याप्त भय को भांपते हुए युवती के पिता ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी फिलहाल घर छोड़ फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डिवाइस से होगी गर्भवती महिलाओं की एनीमिया जांच
