बरेली: 11 बिल्डरों को पुलिस ने किया भूमाफिया घोषित, 17 के खिलाफ हुई थी एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। क्रेडाई के अध्यक्ष और एलायंस बिल्डर के तीन डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप और हनी भाटिया समेत सात बिल्डरों को भूमाफिया घोषित किया गया था, 17 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें आज चार और बिल्डरों को भूमाफिया घोषित किया गया है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम और बीडीए की रिपोर्ट पर सभी को भूमाफिया घोषित किया। वहीं सभी के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस किया जारी।

ये भी पढ़ें-  बरेली: रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के प्रति किया गया जागरूक

बता दें ये सभी भूमाफिया विदेश भागने की फिराक में हैं। अरबपति भूमाफिया अरविंदर सिंह, हनी सिंह, रमनदीप, अमनदीप और युवराज भामाफियाओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक दर्जन टीमें दिल्ली, लखनऊ में छापेमारी कर रही हैं। बता दें एलायंस बिल्डर के ऑफिस पर भी पुलिस ने दबिश दी थी। फिलहाल पुलिस के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है। लोंगो में इस बात को लेकर काफी खासा चर्चा है। अब पुलिस ने इस मामले में ग्यारह लोगों को भूमाफिया घोषित कर बिल्डरों की धड़कनें बड़ा दी हैं। 

ये भी पढ़ें-  बरेली: चल पड़ी है परिवर्तन की लहर, अब वोट करो बदलाव... क्षेत्र के विकास के लिए- पूनम पंडित 

संबंधित समाचार