बरेली: पीएम आवास के लिए 12 हजार से ज्यादा आवेदकों में जगी आस, सरकार ने की स्वीकृत

केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए आठ लाख से ज्यादा आवास

बरेली: पीएम आवास के लिए 12 हजार से ज्यादा आवेदकों में जगी आस, सरकार ने की स्वीकृत

बरेली, अमृत विचार। प्रधामंत्री आवासों का इंतजार रहे आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है। भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए आठ लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति दी गई है। जिसके बाद वेटिंग में चल रहे आवेदकों में प्रधानमंत्री आवास मिलने की आस जगी है। परियोजना निदेशक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री अतिरिक्त आवासों को स्वीकृति दे दी गई है। आदेश आते ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: चर्म और ईएनटी समेत अन्य ओपीडी 300 बेड अस्पताल में होंगी शिफ्ट

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिले में 12886 पात्र प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान पाने के लिए कतार में लगे हैं। अब भारत सरकार ने 8.62 लाख प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति दी है। जिसके बाद जिले में लंबित प्रधानमंत्री आवास के पात्र आवेदकों को आवास मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अतिरिक्त के तहत गरीब पात्र परिवारों को आवास दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में पिछले दो साल के अंदर 5043 पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। जिसमें साल 2021-22 में 1500 प्रधानमंत्री आवास व साल 2020-21 में 3543 पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पांच स्मैक तस्करों से 10 ग्राम स्मैक बरामद, भेजा जेल