कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर अपने कारोबार के पहले दिन करीब 3 प्रतिशत चढ़ा 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर बृहस्पतिवार को अपने कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 541 रुपये के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत चढ़ा। कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 555 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह पांच प्रतिशत चढ़कर 568.25 रुपये तक पहुंच गया। एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 555 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को दो गुना अभिदान मिला था।

ये भी पढ़ें -अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे बढ़कर 81.67 पर पहुंचा, सेंसेक्स 61,600 अंक के पार

रुस्तमजी ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करने वाली कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स ने 635 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 514-541 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ के तहत कंपनी ने 560 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किए और इसके प्रवर्तक 75 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाए थे।

ये भी पढ़ें - एयर इंडिया का ऐलान, न्यूयॉर्क, पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए शुरू होंगी नई उड़ानें

संबंधित समाचार