SC का ‘RTI Portal’ जल्द शुरू हो जाएगा: CJI डी. वाई. चंद्रचूड़

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने गुरुवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय से जुड़ी जानकारियां हासिल करने में लोगों की मदद के लिए शीर्ष अदालत का आरटीआई पोर्टल जल्द शुरू हो जाएगा। प्रधान न्यायाधीश ने एक याचिका पर सुनवाई की शुरुआत में कहा कि पोर्टल 15 मिनट में काम करना शुरू कर देगा। 

ये भी पढ़ें - Lachit Diwas: PM Modi ने ‘लचित दिवस’ पर लचित बरफुकान को श्रद्धंजलि की अर्पित 

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने वकीलों से तकनीकी खामियों पर गौर करने और ‘पोर्टल’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने को कहा। प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ विधि के छात्रों आकृति अग्रवाल और लक्ष्य पुरोहित द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें शीर्ष अदालत में आरटीआई आवेदन ऑनलाइन दाखिल करने के लिए एक पोर्टल शुरू करने का अनुरोध किया गया था। पीठ में न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - जेल में रसूखदार लोगों के लिए ‘हर तरह का इंतजाम’ आम बात : तिहाड़ जेल के पूर्व अफसर का दावा

संबंधित समाचार