गोवा रोजगार मेला : PM Modi ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- प्रदेश में रोजगार व स्व-रोजगार के बढ़ रहे अवसर

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

गोवा रोजगार मेला पर गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल वीडियो संदेश जारी किया उन्होंने कहा कि आज गोवा सरकार ने अहम कदम उठाया है।

पणजी। गोवा रोजगार मेला पर गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल वीडियो संदेश जारी किया उन्होंने कहा कि आज गोवा सरकार ने अहम कदम उठाया है। गोवा सरकार के विभिन्न विभागों में अनेकों नौजवानों को आज सामूहिक नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं और उनके माता-पिता को बहुत बधाई। मुझे बताया गया है कि आने वाले कुछ महीनों में गोवा पुलिस समेत अन्य विभागों में कई भर्तियां होने वाली हैं। इससे गोवा पुलिस और मजबूत होगी और नागरिकों, पर्यटकों की सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी सुविधा बढ़ने वाली है। मुझे खुशी है कि जहां-जहां राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, डबल इंजन की सरकारें हैं वहां राज्य सरकारें भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में केंद्र सरकार ने गोवा के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए का निवेश किया है। लगभग 3000 करोड़ रुपए की लागत से मोपा में बने नए हवाई अड्डे का लोकार्पण जल्दी होने जा रहा है। इस हवाई अड्डे के निर्माण से जुड़े कार्यों में गोवा के हजारों लोगों का रोजगार मिला है।

आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उनके सामने गोवा के विकास के साथ-साथ वर्ष 2047 का भी लक्ष्य है, आपको गोवा के विकास के लिए भी काम करना है और देश के विकास के लिए भी काम करना है। गोवा में धान, नारियल और अन्य फसलों की खेती करने वालों को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ा जा रहा है और इस कदम से गोवा के किसानों को शक्ति मिल रही है। प्रदेश में रोजगार व स्व-रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Lachit Diwas: PM Modi ने ‘लचित दिवस’ पर लचित बरफुकान को श्रद्धंजलि की अर्पित 

संबंधित समाचार