G-20 सम्मेलन: 5 दिसंबर को दिल्ली जाएंगी ममता बनर्जी, पीएम मोदी की बैठक में होंगी शामिल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने के लिए वह पांच दिसंबर को नई दिल्ली जाएंगी। ममता बनर्जी ने हालांकि कहा कि वह बैठक में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष के तौर पर भाग लेंगी, न कि बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में।
यह भी पढ़ें- नवाब मलिक की जमानत याचिका पर अदालत ने कहा- फैसला अभी तैयार नहीं
उन्होंने राज्य विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, "मैं प्रधानमंत्री की बैठक में भाग लेने के लिए 5 दिसंबर को नयी दिल्ली जा रही हूं।" उल्लेखनीय है कि भारत अगले साल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। जी 20 या 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित एवं विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: रसोई गैस सिलेंडर के फटने से मां-बच्चे की मौत, चपेट में आए एक दर्जन पशु
