हल्द्वानी: गधेरे में गिरा बाइक सवार, पुलिस ने बचाई जान

हल्द्वानी: गधेरे में गिरा बाइक सवार, पुलिस ने बचाई जान

हल्द्वानी, अमृत विचार। गधेरे में गिरे एक युवक की जान पुलिस ने बताई। समय रहते उसे न सिर्फ गधेरे से निकाला बल्कि अस्पताल भी पहुंचाया। जहां युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

सलड़ी चौकी पुलिस ने मुताबिक बुधवार को डायल 112 के जरिये उन्हें सूचना मिली कि सलड़ी क्षेत्र के होटल प्वाइंट्स के पास एक बाइक सवार युवक गधेरे में गिर गया है। आनन-फानन में सलड़ी चौकी प्रभारी जसवीर सिंह, कां. नरेश परिहार, दर्शन चौधरी, अरविंद राणा मौके पर पहुंचे। घायल बाइक सवार को तुरंत गधेरे से निकालकर 112 के वाहन से सीएचसी भीमताल पहुंचाया गया। घायल व्यक्ति का नाम मुकेश आर्य ग्राम सिरसा भवाली बताया गया है। जिसके बाद पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचित कर बुलाया।

Post Comment

Comment List

Advertisement