बहराइच: बाइक सवार की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। सिविल लाइन क्षेत्र में बाइक सवार की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद हो रहे हादसे जिलेवासियों के लिए चिंता का शबब बना हुआ है।

दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के मोहल्ला बख्शीपुरा निवासी 33 वर्षीय महमूद अली टेंट की दुकान पर बिजली लगाने का काम करता है। इसी सिलसिले में वह एक सहयोगी के साथ शहर के पानी टंकी की तरफ जा रहा था। सिविल लाइन क्षेत्र के इंदिरा गांधी स्पोर्टृस स्टेडियम पहुंचा तो युवक का गला चाइनीज मांझे में फंस गया। जिससे गर्दन कट गई।

सहयोगी ने आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल कालेज में युवक का इलाज चल रहा है। मेडिकल कालेज के चिकित्सक डाॅ मनोज कुमार ने बताया कि इलाज के द्वारा युवक की हालत स्थिर है। सेहत में सुधार हो रहा है।

प्रतिबंध के बावजूद हो रही बिक्री
चाइनीज मांझे की बिक्री शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में धडल्ले से की जा रही है। ऐसे में प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री और उससे हो रहे हादसे से जिलेवासियों में चिंता का शबब बना हुआ है। अधिकारी पूरी तरह से मौन हैं।

संबंधित समाचार