बरेली: बिजली के खंभों से डिश और जनरेटर के तार हटाने को चलेगा अभियान

पोल पर अधिक लोड होने से हो रहे हैं फाल्ट, अब फिर से हटाए जाएंगे केबिल

बरेली: बिजली के खंभों से डिश और जनरेटर के तार हटाने को चलेगा अभियान

बरेली, अमृत विचार। बिजली के खंभों से जनरेटर और डिश के तार हटाने के लिए अब शहर में अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर विभाग ने सर्वे शुरु करा दिया है। जनरेटर और डिश के तार से आए दिन होने वाले फाल्ट विभाग के लिए मुसीबत बन रहे हैं। इससे पहले भी विभाग ने अभियान चलाकर तारों को मकड़जाल हटाया था। डिश व जनरेटर के तार हटने से बिजली उपभोक्ताओं को तो राहत मिलेगी लेकिन अन्य के लिए दिक्कतें होंगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: दबंगों ने खोखे और झोपड़ियों पर चलाया बुलडोजर, विरोध पर की पिटाई

शहर में बड़ी संख्या में तारों को मकड़जाल बिजली विभाग के लिए मुसीबत बना हुआ है। डिश और जनरेटर के तार से आए दिन होने वाले फाल्ट से उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल हो जाती है। जिसको लेकर अब विभाग की तरफ से बिजली के पोल से तार और डिश के बाक्स हटाने का निर्णय लिया है। शहर के कुतुबखाना, बड़ा बाजार, चौकी चौराहे, पटेल चौक, चौपुला चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, रामपुर गार्डन नगर निगम के पास, शाहमतगंज, डेलापीर, सीबीगंज आदि इलाकों में बिजली के खंभों पर डिश व जनरेटर के तार सबसे अधिक हैं। अधिशासी अभियंता अनुज कुमार गुप्ता ने बताया ऐसे खंभों को चिन्हित करने के बाद उन्हें हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: थैलेसीमिया बीमारी है गंभीर, छह माह में खून चढ़ाना अनिवार्य