चीन के शिनजियांग में अपार्टमेंट में लगी आग, 10 लोगों की मौत, तीन घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

किसी व्यक्ति की जान को खतरा नहीं है और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है

बीजिंग। पश्चिमोत्तर चीन के शिनजियांग क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शिनजियांग की राजधानी उरुमची में स्थित अपार्टमेंट में आग लग गई। आग को बुझाने में तीन घंटे का समय लगा।

स्थानीय सरकार ने बताया कि इस घटना में घायल हुए किसी व्यक्ति की जान को खतरा नहीं है और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। इससे कुछ दिन पहले मध्य चीन की एक वाणिज्य एवं व्यापार कंपनी में आग लगने से 38 लोगों की मौत हो गई थी।

इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। चीन में पुराने होते बुनियादी ढांचे, सुरक्षा के खराब प्रबंध और कुछ मामलों में सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के कारण इमारतों में आग लगने की घटनाएं काफी आम हो गई हैं। 

ये भी पढ़ें :  America: डोनाल्ड ट्रंप की फिर बढ़ी मुश्किलें! रेप का आरोप लगाने वाली लेखिका ने दायर किया नया मुकदमा

संबंधित समाचार