हल्द्वानी: मंगल पड़ाव व हीरा नगर में हो रहे अवैध निर्माण किए सील
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध निर्माण सील किया। जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह के निर्देशानुसार प्राधिकरण टीम ने शुक्रवार को मंगल पड़ाव पहुंची। टीम ने यहां पाया कि अब्दुल कयूम पूर्व में निर्मित भवन को तोड़कर नया निर्माण कर रहे थे इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। इस पर टीम ने तत्काल निर्माण पर रोक लगाई और निर्माण को सील कर दिया।
इसके बाद टीम हीरा नगर पहुंची। यहां समीर गुप्ता द्वारा बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा था। टीम ने यहां भी निर्माण बंद कराने के बाद यथा स्थिति में सील कर दिया है। टीम में अभियंता रघुबीर भारती, अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, सहायक राकेश चन्द्र आर्य, मनोज आदि शामिल थे।
