लखनऊ : रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में साल्वर बैठाने वाला मुन्ना भाई गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में अपने स्थान पर सॉल्वर को परीक्षा में बैठाने वाले मुन्ना भाई को शुक्रवार को मड़ियांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के छपरा जिला निवासी मिथुन कुमार के रूप में हुई है। जो पिछले चार वर्ष से फरार चल रहा था।

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से 5 अक्टूबर 2018 को आयोजित रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान प्रबंध नगर स्थित परीक्षा केंद्र सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में एक सॉल्वर को मूल अभ्यर्थी के जगह परीक्षा देने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया था।

बिहार के पटना का रहने वाला यह सॉल्वर रंजीत कुमार वास्तविक अभ्यर्थी मिथुन कुमार की जगह फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचा था। बायोमेट्रिक के दौरान स्कैनिंग करते समय उसके अंगूठे से क्लोन स्किन निकलने पर रंजीत नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था।

 

 

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार