बरेली: अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की हुई 26वीं वार्षिक बैठक, कई मंत्री रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बरेली की 26वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक दीनदयालपुरम स्थित बैंक मुख्यालय सभागार में आयोजित हुई। 

यह भी पढ़ें- बरेली: इनाम घोषित होने के बाद भी पुलिस पकड़ से दूर नीलम हत्याकांड की आरोपी महिलाएं, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

31 मार्च 2021 के सापेक्ष 31 मार्च 2022 के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी  श्रीपाल कश्यप द्वारा अवगत कराया गया कि बैंक के निक्षेप, ऋण व्यवसाय व निजी पूंजी में वृद्धि हुई है जबकि नेट एनपीए गत वर्षों की भांति शून्य रहा है। इस वित्तीय वर्ष में बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक से अपना IFS Code आवंटित कराया है तथा UPI सेवायें ग्राहकों को समर्पित की हैं।

बैंक की अध्यक्षा सौभाग्य गंगवार ने बैंक की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक से इंटरनेट प्रारम्भ करने की अनुमति प्राप्त कर ली है जो आगामी 15 दिनों के अन्दर ग्राहकों को उपलब्ध करा दी जायेगी। इस वर्ष बैंक ने बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगानगर योजना के सेक्टर-10 में एक भूखण्ड भी तय किया है जिसका उपयोग भविष्य में शाखा खोलने, गेस्ट हाउस बनाने एवं ट्रेनिंग सेन्टर खोलने में किया जायेगा। अपने विस्तारवादी कार्यक्रमों के चलते अधिक पूंजी की संग्रहण आवश्यकता के कारण बैंक ने अपने अंशधारकों को इस वर्ष मात्र 10% लाभांश की घोषणा की है।

बैंक के मुख्य प्रवर्तक एवं संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष कुमार गंगवार द्वारा बैंक की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि बैंक आगामी 15 दिनों में अपना कार्यक्षेत्र एक समीपवर्ती राज्य तक बढ़ाकर मल्टीस्टेट होने जा रहा है। बैंक की इस प्रगति का श्रेय उन्होंने क्षेत्र की जनता का बैंक के प्रति असीम प्रेम एवं विश्वास, प्रोमोटर्स की रूचि व संचालक मण्डल व बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के कुशल नेतृत्व तथा कर्मचारियों/अधिकारियों की मेहनत को जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, माननीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ०प्र०शासन एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार गंगवार, सांसद बरेली एवं सभापति सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, भारत सरकार, डॉ. डी.सी. बर्मा,  विधायक मीरगंज एवं डॉ. राघवेन्द्र शर्मा विधायक विथरी चैनपुर, पवन शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा एवं डॉ. केएम. अरोडा, महानगर अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- KCMT के छात्रों का बरेली कॉलेज में चल रही परीक्षा में हंगामा, तोड़े बाथरूम के दरवाजे

संबंधित समाचार