लखनऊ: दवा की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त हुए डिप्टी सीएम, दिया ये निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई दवा की कालाबाजारी

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई दवा की कालाबाजारी पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त आदेश जारी किया है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मामले में संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों को किसी भी दशा छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि केजीएमयू प्रशासन पूरे मामले की जांच एक सप्ताह में पूरी करे। साथ ही विस्तृत रिपोर्ट भेजें। उन्होंने कहा इस मामले में हुई कार्रवाई से भी उन्हें अवगत कराया जाए।

गैरतलब है कि स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो दिन पहले केजीएमयू में हॉस्पिटल रिवाल्विंग फंड (एचआरएफ) से मिलने वाली सस्ती दवा के बाजार में बिक्री होने का खुलासा किया है। इस मामले में केजीएमयू व एसटीएफ जांच कर रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना पर चिंता जाहिर की है।

ये भी पढ़ें -सीएम योगी गोरखपुर को देंगे फ्लाईओवर, फोरलेन, सीवरेज व जलनिकासी के बड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात

उन्होंने कहा कि रोगियों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है। सरकार गरीब मरीजों के हितों के लिए लगातार प्रयास कर रही है। चिकित्सालय के कुछ अधिकारी व कर्मचारियों की वजह से सरकार की मेहनत पर पानी फिर रहा है। 

संबंधित समाचार