बरेली: पागल कुत्ते ने मासूमों पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर से लेकर देहात तक आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। आए दिन ये कुत्ते किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। अब दो मासूमों पर पागल कुत्ते ने अचानक से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी परिवार को लगी तो मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों मासूमों का इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: संजय नगर की अधूरी सड़क...आश्वासन की घुट्टी का चुनाव में दिखेगा असर

थाना शाही गांव बिथाम नगमा के रहने वाला प्रमोद ने बताया कि चार वर्षीय अंकित दो वर्षीय काव्या दोनों भाई बहन गांव में परचून की दुकान पर जा रहे थे। तभी अचानक से पागल कुत्ते ने भाई बहन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव वासियों की मदद से लाठी-डंडों से कुत्ते को भगाया गया और घायल मासूमों के घर पर इसकी जानकारी दी गई। आनन-फानन में परिवार की मदद से 108 एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां बच्चों की हालत ज्यादा सीरियस होने पर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें- अब शहरी जनता तय करेगी कैसा हो अपना बरेली और क्या-2 चाहिए सुविधा

 

संबंधित समाचार