अयोध्या: कन्या सुमंगला योजना से हटी नोटरी, अब सेल्फ अटेस्टेड घोषणा पत्र से कर सकेंगे आवेदन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश शासन ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत दस रुपये के नोटरी शपथ पत्र के साथ आवेदन की बाध्यता समाप्त कर दी है। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर शासन ने अब स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र की सुविधा दी है। इस बाध्यता के समाप्त होने से आवेदकों को काफी आसानी होगी। 

बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्र व्यक्तियों को आवेदन करने में काफी कठिनाई होती थी। आवेदन पत्र में मामूली खामियां होने पर उसे निरस्त कर दिया जाता था। पहले आवेदक को 10 रुपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र जमा करना होता था। जिससे परेशानी आ रही है। इतना ही नहीं अब सभी श्रेणियों के लिए आवेदन पत्रों की पात्रता की स्थलीय जांच का भौतिक सत्यापन शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खंड विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। 

पहले इस योजना का लाभ पाने के लिए सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन करना पड़ता था लेकिन अब किसी भी श्रेणी में आवेदन किए जाने के बाद स्वीकृत हो जाने पर अगली श्रेणियों के लिए लाभार्थी बालिका का आवेदन पत्र स्वत संचालित सिस्टम के जरिए अग्रसारित कर दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव द्वारा इस संबंध में सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

संबंधित समाचार