मुरादाबाद : मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों का इलाज, निशुल्क की गई कोरोना की जांच
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पुरूषों से अधिक महिलाएं
मुरादाबाद, अमृत विचार। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों की जांच कर चिकित्साधिकारियों ने इलाज किया। कोरोना जांच भी किया गया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबपुरा में कुल 37 मरीज पहुंचे।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंजू भूषण ने इनकी जांच कर परामर्श दिया। बुखार के मरीजों की रक्त जांच भी कराई। वहीं लैब तकनीशियन राजेंद्र कुमार ने 17 की किट से कोरोना की एंटीजन जांच की। जिसमें सभी निगेटिव आए। इनकी आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए नमूना एकत्र किया, जिसे सोमवार को जिला अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में भेजा जाएगा।
झांझनपुर हरथला, फकीरपुरा, टाउनहॉल, कटघर, नवीन नगर के स्वास्थ्य केंद्र पर भी मेले में मरीजों का इलाज किया गया। पुरुषों से अधिक महिला मरीज रहीं। वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डेन कार्ड भी आरोग्य मेले में बना।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद
