कलाकृतियों को किफायती बनाने के लिए CIMA ने लगाया मेला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय आधुनिक कला केंद्र (सीआईएमए) आर्ट गैलरी ने लोगों को सस्ती कलाकृतियां उपलब्ध कराने के लिए यहां एक कला मेला शुरू किया है। सह-संरक्षक प्रतीति बसु सरकार ने शनिवार को इसके पीछे की अवधारणा की चर्चा करते कहा कि यह प्रसिद्ध गैलरी इस मान्यता (विश्वास) को तोड़ना चाहती है कि कलाकृतियां केवल अभिजात वर्ग के लिए ही हैं।

प्रतीति बसु ने कहा, ‘‘ दरसअल (लोगों के बीच) ऐसी धारणा है कि कला अभिजात वर्ग के लोगों के लिए है, लेकिन हम इस धारणा को तोड़ना चाहते हैं। ’’ हर साल नवंबर के एक सप्ताहांत में होने वाले इस उत्सव में पानी के रंग के कैनवस से लेकर लकड़ी के काम, टेराकोटा की मूर्तियां और लोक कला सहित कई तरह की कलाकृतियां प्रदर्शित की जाती हैं।

प्रतीति बसु ने कहा, ‘‘ यह किफायती कला मेला आमजन के जीवन में कला को लाने के एक तरीके के रूप में शुरू हुआ है। ’’ कलाकृतियों की कीमत 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक है। इस साल तीन दिवसीय कला मेला 27 नवंबर यानी आज समाप्त होगा। अनवर चित्रकार, यशपाल सिंह, लालू प्रसाद शॉ और जगजीत कुमार राय जैसे कलाकारों की कलाकृतियां 'मेले' में प्रदर्शित की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - काशी तमिल संगमम् के लिए रवाना हुए तमिलनाडु से 134 प्रतिनिधि 

संबंधित समाचार