अब हवा से भी बनेगा पानी, वॉटरजेन कंपनी ने मशीन की ईजाद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 लोग घर और कार्यालय में इसे वाटर कूलर की जगह करेंगे इस्तेमाल

जेरूसलम।  पश्चिम एशिया का देश इजराइल हमेशा से चुनौतियों से घिरा रहा. उसके सामने अपने आस-पास के देशों की चुनौतियां ही नहीं है बल्कि कुदरत संबंधी चुनौतियां भी हैं। इन्ही में से एक है पानी की किल्लत। इसी को दूर करने के लिए यहां की वॉटरजेन कंपनी ने एक ऐसी मशीन का ईजाद किया है, जो हवा से पानी बनाने में सक्षम है। 

ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती सहित सात पूर्व विधायकों को दिया गया सरकारी आवास खाली करने का नोटिस

पीने की पानी की समस्या की कमी लगभग हर जगह है। इस समस्या का समाधान ढूंढने का दावा इजराइल की वाटरजेन नाम की कंपनी ने की है। बढ़ रही जनसंख्या को शुद्ध जल उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है। इस जरूरत को पूरी करने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।

इसके लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब हवा से पानी बनाने की मशीन भी उपलब्ध हो गई है। जिसे घर, कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जरूरत के अनुसार यह प्रतिदिन 30 लीटर से लेकर छह हजार लीटर तक पानी बना सकती है।

ये भी पढ़ें - बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार के लिए चुनी गईं मैथिली ठाकुर, बोलीं- घोषणा से अभिभूत हूं...

संबंधित समाचार