पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव नतीजे घोषित, 117 निर्विरोध गए चुने

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायत समितियों और जिला परिषदाें के सदस्यों के लिए चुनाव की मतगणना रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिसके बाद 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई।

ये भी पढ़ें - अब हवा से भी बनेगा पानी, वॉटरजेन कंपनी ने मशीन की ईजाद

राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा में 143 पंचायत समितियों के 3081 सदस्यों में से 117 पहले ही सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिये गए थे। शेष 2964 सदस्यों के लिए 11,888 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।

इसके अलावा 22 जिला परिषदों के 411 सदस्यों के लिए चुनाव करवाये गये। इन पदों के लिये 3072 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। श्री सिंह ने बताया के सभी निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की नोटिफिकेशन हरियाणा राज्य सरकारी गज़ट में विधिवत रूप से 30 नवम्बर से पहले जारी कर दी जायेगी।

ये भी पढ़ें - नौकरियां देने के झांसे को समझ चुके गुजरात के युवा: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

संबंधित समाचार