शाहजहांपुर: एनसीसी दिवस पर कैडेट्स और जवानों ने किया रक्तदान
25 यूपी बटालियन में लगे कैंप में 32 यूनिट जमा किया गया ब्लड
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एनसीसी दिवस पर 25 यूपी बटालियन में रक्तदान कैंप लगाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, सेना के जवानों और अधिकारियों ने कुल 32 यूनिट ब्लड डोनेट कर पुण्य कमाया। शिविर में दुर्लभ निगेटिव ग्रुप वाले छात्र-छात्राओं को पंजीकरण भी किया गया, ताकि समय पर उनका सदुपयोग किया जा सके और जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके।
कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार मिश्र के निर्देश पर लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप सूबेदार मेजर कमल सिंह राना की देखरेख में चला। जनपद में ब्लड डोनेशन कैंप का लंबे समय से अभियान चलाने वाली समाजसेवी संस्था लायंस क्लब पर्ल के पदाधिकारियों के सहयोग से लगे कैंप में 32 छात्र-छात्रा कैडेट्स, चार कालेज के एनसीसी अधिकारी और 13 जवानों ने कुल 32 यूनिट ब्लड डोनेट कर पुण्य कमाया।
इस अवसर पर एसएम कमल सिंह राना ने एनसीसी डे की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कैडेट्स को समाजसेवा के लिए हर समय तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी का ब्लड ग्रुप भी चेक किया गया। रक्तदान करने वालों को लायंस क्लब पर्ल की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व मंडलाधीश संजय चोपड़ा ने कैडेट्स को रक्तदान के महत्व और जरूरत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कैंप में जिला अस्पताल की टीम के साथ सूबेदार बूटा सिंह, नायब सूबेदार महेंद्र कुमार, नायब सूबेदार लाखन सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ अलका मेहरा, लेफ्टिनेंट डॉ आलोक सिंह, लेफ्टिनेंट इमरान खां, हवलदार आशिक हुसैन, हवलदार पुष्पेंद्र कुमार, हवलदार गोपाल सिंह, हवलदार सरवन सिंह, हवलदार रंजीत सिंह, हवलदार कमलेश कुमार, हवलदार राजन गुरंग, हवलदार सुरेंद्र कुमार, हवलदार अरविंद कुमार, लायंस पर्ल के अध्यक्ष पंकज मिश्रा, सचिव विकास मेहरा, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अरविंद कुमरा आदि का योगदान रहा।
