Vijay Hazare Trophy : एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रुतुराज गायकवाड़, देखिए वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अहमदाबाद। महाराष्ट्र के रुतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में सोमवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक ओवर में सात छक्के जड़कर लिस्ट ए क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए रुतुराज गायकवाड़ ने शिवा सिंह द्वारा फेंके गए 49वें ओवर में यह कीर्तिमान रचा। इस ओवर की पांचवीं गेंद नो बॉल होने के कारण शिवा को कुल सात गेंदें फेंकनी पड़ीं। 

 

गायकवाड़ ने सभी गेंदों पर छक्के लगाकर ओवर में कुल 43 रन जोड़े। गायकवाड़ ने इसी ओवर में अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। महाराष्ट्र के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे गायकवाड़ ने इस पारी में 159 गेंदों पर 10 चौकों और 16 छक्कों की बदौलत नाबाद 220 रन बनाए, और अपनी टीम को 50 ओवर में 330 रन तक पहुंचाया। महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ओवर में कम से कम लगातार छह छक्के जड़े हों। उनसे पहले सर गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली, हज़रतउल्ला ज़ज़ई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और तिसारा परेरा यह कारनामा कर चुके हैं। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया रिकॉर्ड
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। उसके बाद जो कुछ हुआ शायद ही उसे इसकी उम्मीद रही होगी। यूपी पर महाराष्ट्र के ओपनर रुतुराज अकेले ही बरसते रहे। महाराष्ट्री की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे राहुल त्रिपाठी (9) के रूप में पहला झटका लगा, जबकि इसके बाद बछाव (11) को कार्तिक त्यागी ने चलता किया तो यूपी टीम का जश्न देखते बन रहा था। इसके बाद बवाने और काजी के विकेट भी जल्दी गिरे, लेकिन रुतुराज थे कि दूसरे छोर पर चौके-छक्के की बरसात कर रहे थे।

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : 'आईपीएल में सीखने का अच्छा माहौल मिलेगा', नीलामी के लिए कैमरून ग्रीन ने कराया रजिस्ट्रेशन

संबंधित समाचार