होंडा कार्स ने मारुति सुजुकी टोयोत्सु के साथ वाहन स्क्रैपिंग के लिए किया करार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने वाहनों की स्क्रैपिंग (कबाड़) के लिए मारुति सुजुकी टोयोत्सु इंडिया (एमएसटीआई) के साथ करार किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस समझौते के जरिए होंडा के ग्राहकों को उनके पुराने वाहनों (ईएलवी) को स्क्रैप करने के लिए एक समाधान की पेशकश की जाएगी। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने एक बयान में कहा, इस करार के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को उनके ईएलवी (ऐसे वाहन जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है) के लिए उचित मूल्य हासिल करने में मदद करेगी और अपने डीलरों के जरिये पंजीकरण खत्म करने तथा जमा / भंजन प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। 

ये भी पढ़ें- C4D Partners को भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए मिली सेबी की मंजूरी 

एचसीआईएल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने कहा, कंपनी डीलरों के जरिये अपने ग्राहकों को उनकी पुरानी कारों को व्यवस्थित और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से स्क्रैप करने के लिए एक समाधान पेश करेगी। एमएसटीआई सरकार द्वारा स्वीकृत ईएलवी स्क्रैपिंग और रीसाइक्लिंग कंपनी है, जो देश भर में स्क्रैप और पुनर्चक्रण केंद्र स्थापित कर रही है। 

ये भी पढ़ें- ‘मेगा पावरलूम क्लस्टर’ को मंजूरी देना तेलंगाना के बुनकरों के लिए सबसे बड़ा उपहार:  के.टी.रामा राव 

 

संबंधित समाचार