Kanpur : अगर पैसे जमा नहीं किए तो गोली मारकर हत्या कर देंगे… थोक दवा व्यापारी को धमकी मिलते ही उड़े होश

कानपुर में थोक दवा व्यापारी को मिली धमकी।

Kanpur : अगर पैसे जमा नहीं किए तो गोली मारकर हत्या कर देंगे… थोक दवा व्यापारी को धमकी मिलते ही उड़े होश

कानपुर के बिरहाना रोड में थोक दवा व्यापारी को अज्ञात कॉलर से धमकी मिली है। आरोपी ने पैसे जमा नहीं करने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

कानपुर, अमृत विचार। अगर पैसे जमा नहीं किए तो गोली मारकर हत्या कर देंगे। बिरहाना रोड स्थित एसआर मेडिसेफ के मालिक राजेश गुप्ता को धमकी मिलते ही उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने दि दवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी है।  इस पर पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड से मिलकर पूरी घटना बताई है।

बिरहाना रोड स्थित एसआर मेडिसेफ के मालिक राजेश गुप्ता को अज्ञात व्यक्ति ने 26 नवंबर को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर अभद्रता कर गोली मारने की धमकी दी है।

फोन करने वाला व्यक्ति भूपेंद्र सिंह चार लाख रुपये दो निजी बैंक में जमा कराने के लिए कह रहा था। इस  पर लगातार अज्ञात कॉलर की धमकी से परेशान होकर पीड़ित ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से की। वहीं, दि व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड से मिलकर लिखित पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।