बरेली: पीएम मोदी के रोड शो से पहले छावनी में तब्दील हुआ राजेंद्र नगर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बरेली के राजेंद्र नगर में रोड शो है, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। राजेंद्र नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही वहां आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है। केवल वहां रहने वाले लोग ही अपनी बाइक वगैरह ले जा सकते हैं, अन्य वाहनों पर पूरी तरह से राजेंद्र नगर में रोक लगा दी गई है।

82359684-6265-459b-bf0c-187abe4a99d0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार को लेकर आज रोड शो कर रहे हैं। वह छत्रपाल को मजबूती दिलाने के लिए बरेली आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर एक सप्ताह से पुलिस तैयारी में जुटी हुई थी, जिसको आज अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने भी क्षेत्र का मुआयना आदि कर लिया है। अब प्रधानमंत्री के आने का इंतजार हो रहा है। प्रधानमंत्री के पास आम आदमी पहुंच से काफी दूर रहेगा। इसके साथ ही रोड शो जहां से गुजरेगा वहां पर पुलिस की टीम को तैनात कर दिया गया है। विशेष निगरानी दल वहां से व्यवस्था का जायजा लेता रहेगा।

ये भी पढ़ें-Bareilly News: ओबीसी का हक छीनकर दूसरों को देना चाहती है दो लड़कों की जोड़ी- पीएम मोदी

संबंधित समाचार