बरेली: दारोगा संजय सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर, दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। दारोगा संजय सिंह की मौत की सूचना से परिवार में जहां कोहराम मचा है तो वहीं पुलिस महकमे में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन में रखा गया। बरेली ADG जोन राजकुमार, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम, व सभी COs व पुलिस महकमें ने पुलिस लाइन पहुंचकर दारोगा संजय को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें- बरेली: रात्रि गश्त पर जा रहे दारोगा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

श्रद्धांजलि देने पुलिस लाइन पहुंचे एडीजी राजकुमार ने बताया कि संजय सिंह 1998 बैच के बुलंदशहर निवासी थे। दारोगा संजय का देर रात सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। पुलिस महकमा उनके पूरे परिवार के साथ है और अपनी संवेदना व्यक्त करता है। जो भी आवश्यक कार्यवाही है। सभी पूरी की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: पास होने के बाद फेल हो गए एमएससी के कई छात्र

 

संबंधित समाचार