बहराइच: नेपाल सीमा पर जाली नोट खपाने वाले दो गिरफ्तार, बाइक और तमंचा बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। एटीएस और मुर्तिहा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुजौली उर्रा मार्ग पर जांच अभियान के दौरान बाइक सवारों को पकड़ा। उनके पास से 3.5 लाख नकली भारतीय मुद्रा और 4.40 लाख रूपये नेपाली के साथ, मीडिया कार्ड, बाइक और तमंचा भी बरामद किया। बरामद नकली और असली रुपए के साथ बाइक और तमंचा सीज कर दिया है। जबकि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

बहराइच पुलिस और एटीएस लखनऊ की टीम को भारत नेपाल सीमा पर जाली नोट के आदान प्रदान करने की जानकारी मिल रही थी। जिस पर सोमवार को एटीएस के उप निरीक्षक रवि प्रकाश, हेड कांस्टेबल काजी अफजाल अख्तर, रंजीत कुमार, सतीश कुमार और कोतवाल शशि कुमार राणा, उप निरीक्षक कमलेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी रामू गौड़, राजेश यादव, हिमांशु की टीम उर्रा सुजौली मार्ग पर पहुंची। 

पुलिस टीम ने लखीमपुर की आ रहे बाइक सवार को रोक कर जांच की तो पुलिस के होश उड़ गए। कोतवाल ने बताया कि बाइक की डिक्की से 3.50 लाख नकली भारतीय मुद्रा और 4.40 लाख रूपये नकली नेपाली बरामद की। इसके अलावा बाइक तमंचा, कारतूस, चार मोबाइल और मीडिया कार्ड बरामद किया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

आरोपियों की पहचान प्रीतम सिंह उर्फ सोनू उर्फ डॉक्टर सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह उर्फ गुरु बक्श सिंह निवासी मझरा पूरब धकेरवा कोतवाली तिकुनिया जिला लखीमपुर और अवधेश तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी पूरेखेम पर्सिया थाना वजीरगंज जनपद गोंडा के रूप में हुई है। 

59630 असली मुद्रा भी हुई बरामद 
कोतवाल शशि कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों की डिक्की से 59630 रूपये असली भी बरामद हुई है। सभी असली नोट लेकर जाली नोट अपने घर ले जाते थे।

संबंधित समाचार