दिल्ली मेट्रो: तकनीकी खराबी के कारण ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मंगलवार को कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण मेट्रो सेवा प्रभावित रही। सूत्रों ने यह जानकारी दी। ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक सिटी को जोड़ती है। यह इसी लाइन पर यमुना बैंक स्टेशन से निकली अलग लाइन के जरिए गाजियाबाद वैशाली को भी जोड़ती है।

ये भी पढ़ें - BJP ने काम किया होता तो बड़े नेताओं को प्रचार में उतारने की जरूरत न पड़ती: केजरीवाल 

एक सूत्र ने बताया, ‘‘कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण समूची ब्लू लाइन पर सेवाएं अभी प्रभावित हैं। हम इन्हें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है। डीएमआरसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ब्लू लाइन संबंधी ताजा जानकारी: द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाएं प्रभावित। अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - आतंकी साजिश पर एक और वार! BSF ने अमृतसर बॉर्डर पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

संबंधित समाचार