कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला चीफ सेलेक्टर? विनोद कांबली समेत इन दिग्गजों ने किया आवेदन...देखें लिस्ट  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली को 17 टेस्ट का अनुभव है

पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था और अब नए सिरे से इसे बनाने की कवायद शुरू हो गई है। लेकिन नई चयन समिति में शामिल होने के लिए आवेदन देने की डेडलाइन 28 नवंबर को खत्म हो गई, कुछ ऐसे बड़े नाम सामने आए हैं जो चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में हैं।

खबरों के मुताबिक, बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह, सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सीनियर चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन किया है, जिन्हें भारत के लिए 20 से अधिक टेस्ट खेलने का अनुभव है। यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने आवेदन किया है या नहीं। माना जा रहा है कि अगरकर अगर आवेदन करते हैं तो उनका चयन समिति का अध्यक्ष बनना तय है। मुंबई की सीनियर टीम की चयन समिति के मौजूदा प्रमुख सलिल अंकोला, पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे और पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने मुंबई से आवेदन किया है। नई चयन समिति के लिए आवेदन की आखिरी तारीख सोमवार को शाम छह बजे तक थी। 50 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। 

विनोद कांबली को है जबर्दस्त अनुभव
बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली को 17 टेस्ट का अनुभव है, जिसमें कांबली के बल्ले से 54.2 की औसत से 1084 रन निकले थे। इस दौरान कांबली ने चार शतक लगाए। जिसमें से दो दोहरे शतक थे। कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे मैच भी खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 32.59 की औसत से 2477 रन निकले। कांबली ने वनडे में दो और 14 अर्धशतक लगाए।

चीफ सेलेक्टर बनने के लिए जरूरी बातें

  • कोई भी खिलाड़ी जिसने सात या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हों।
  • 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों। 
  • 10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेले हों।
  •  5 साल से पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो।
  • बीसीसीआई की किसी कमेटी का सदस्य ना हो और अगले पांच साल तक सेवाएं दे सके

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं है कोई कायर, पैट कमिंस ने जस्टिन लैंगर को दिया जवाब 

संबंधित समाचार