बरेली: पेंशन पाने को दर-दर भटक रहा दिव्यांग, विभागीय अधिकारी मूक दर्शक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दो साल से पेंशन न मिलने के कारण आंवला निवासी दिव्यांग कई बार काट चुका है सीएमओ कार्यालय के चक्कर

बरेली, अमृत विचार। दिव्यांग जनों को राहत के लिए शासन की ओर से तमाम योजनाएं लागू की गईं हैं। धरातल पर किस प्रकार से दिव्यांगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बीते दो साल से एक दिव्यांग रुकी हुई पेंशन बहाल कराने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी समस्या का निस्तारण करने के स्थान पर विभागीय अधिकारी उपेक्षा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा सरकार की प्राथमिकता नागरीक अधिकार और जनता की सुरक्षा- मंत्री धर्मपाल सिंह

आंवला के गंगापुर निवासी पान सिंह पैरों से दिव्यांग हैं, किसी कारण वश दो साल पहले उनकी पेंशन आना बंद हो गई, इस पर उन्होंने विकास भवन के साथ ही सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगाना शुरू किए लेकिन मदद के नाम पर अधिकारियों का आश्वासन मिला। मंगलवार को भी पान सिंह अकेले रिक्शे से यहां करीब 11 बजे पहुंच गए।

सीएमओ कार्यालय के बाहर घंटों जमीन पर बैठकर अधिकारी के आने का इंतजार करते रहे सीएमओ की गाड़ी जैसे ही गेट के अंदर प्रवेश की पान सिंह तेजी से बढ़े लेकिन किसी ने इनको मुलाकात तक नहीं होने दी। मजबूरन 2 घंटे के लंबे इंतजार के बाद वह घर लौट गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, पहुंचे 509 मरीज

संबंधित समाचार