बरेली: योजना में अपात्रों का न हो चयन, कराएं स्थलीय जांच- डीएम

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली शादियों को लेकर हुई बैठक में बोले डीएम

बरेली: योजना में अपात्रों का न हो चयन, कराएं स्थलीय जांच- डीएम

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली शादियों को लेकर मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम बरेली को 100, जिला पंचायत को 100, हर खण्ड विकास अधिकारी को 75, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को 10 का लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है। कहा कि जिले को मौजूदा समय में 1781 जोड़ों के लिए धनराशि मिल गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पेंशन पाने को दर-दर भटक रहा दिव्यांग, विभागीय अधिकारी मूक दर्शक

उन्होंने 9 दिसंबर 2022 को विवाह अधिक से अधिक सम्पन्न कराए जाने पर जोर दिया है। योजना के तहत मिलने वाली धनराशि से युवती के खाते में धनराशि भेजना, सामग्री क्रय के लिए समिति के गठन के निर्देश दिए गए हैं। हर आवेदक की स्थलीय जांच अवश्य कराई जाए, जिससे अपात्रों का चयन न हो सके। योजना में अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित कराने के लिए इसका प्रचार प्रसार कराएं।

बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम नगर डा. आरडी पांडेय, बीडीओ मझगवा, क्यारा, फतेहगंज पश्चिमी, दमखोदा, भोजीपुरा, अधिशासी अधिकारी बहेड़ी, रिछा, शेरगढ़, सेंथल, रिठौरा, सिरौली, फतेहगंज पश्चिमी, शाही, धौराटांडा, शीशगढ़, फरीदपुर, विशारतगंज, देवरनियां मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: संजय कम्युनिटी हाल में बन रही मल्टी लेवल पार्किंग, जनता को होगी राहत