छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने की गोलीबारी, सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक शहीद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के शिविर के करीब गोलीबारी की । इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन का प्रधान आरक्षक शहीद हो गया । पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- झारखंड पुलिस ने बलात्कार मामले में छत्तीसगढ़ उपचुनाव के भाजपा उम्मीदवार समेत तीन अन्य को भेजा नोटिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकोंटा गांव स्थित शिविर के करीब नक्सलियों ने गोलीबारी की है। इस घटना में कोबरा बटालियन का प्रधान आरक्षक सुलेमान की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि आज शाम करीब पांच बजे जब जवान डब्बाकोंटा गांव में बने नए शिविर और पेंटापाड़ जंगल के मध्य सुरक्षा में तैनात थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्सली वहां से फरार हो गए और इस गोलीबारी में प्रधान आरक्षक सुलेमान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सुलेमान केरल के पालक्कड़ जिले का निवासी था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद हमलावर नक्सलियों की खोज में अतिरिक्त बल को रवाना किया गया है। नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान घायल