विस्तार-एयर इंडिया विलय से SIA का वित्तीय बोझ ‘न्यूनतम’ रहेगा, लेगी 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। विस्तार-एयर इंडिया के प्रस्तावित विलय सौदे का सिंगापुर एयरलाइंस ग्रुप (एसआईए) पर वित्तीय बोझ ‘न्यूनतम’ रहेगा। सिंगापुर एयरलाइंस विस्तारित एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने जा रही है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एसआईए ने लगभग 50 साल पहले भारत में सेवाएं शुरू की थी।

ये भी पढ़ें - Samsung India IIT की योजना, अन्य संस्थानों से 1,000 इंजीनियरों की नियुक्ति 

उसे जल्द ऐसी एयरलाइन में हिस्सेदारी मिलने की उम्मीद है जो विलय के बाद उसकी तुलना में चार से पांच गुना बड़ी होगी। नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद यह सौदा 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। टाटा समूह और एसआईए ने मंगलवार को विस्तार के एयर इंडिया के साथ विलय की घोषणा की थी।

विलय के लिए एसआईए समूह का वित्तीय बोझ विस्तार में उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के कुल मूल्य के बराबर होगा। यह करीब 2,058.5 करोड़ रुपये नकद बैठेगा। वर्तमान में विस्तार में एसआईए की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा समूह के पास है। विलय सौदे के बाद, एसआईए की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

सूचना में कहा गया है कि प्रस्तावित विलय के तहत यह देखते हुए कि एसआईए विस्तारित एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने जा रही है, उसपर वित्तीय बोझ काफी कम रहेगा।

सौदे के बारे में भेजी सूचना में एसआईए ने कहा कि इस विलय से समूह को मजबूत समर्थन और वित्तीय स्थिति वाले मंच पर न्यूनतम वित्तीय खर्च से बड़ा अवसर मिलेगा। एसआईए का इरादा एयर इंडिया में निवेश का पूरा वित्तपोषण अपने आंतरिक संसाधनों से करने का है।

ये भी पढ़ें - कैसी होगी दुनिया अगर हमारी प्रजातियां दस लाख वर्षों तक जीवित रहीं ?

संबंधित समाचार