राज्यपाल को यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति के पद से हटाने के लिए विधेयक पेश करेगी केरल सरकार

राज्यपाल को यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति के पद से हटाने के लिए विधेयक पेश करेगी केरल सरकार

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने राज्यपाल को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के पद से हटाने और उनकी जगह प्रख्यात शिक्षाविदों को नियुक्त करने को लेकर विधानसभा में एक विधेयक पेश करने का बुधवार को फैसला किया। केरल विधानसभा का सत्र पांच दिसम्बर से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फर्जी वीजा गिरोह चलाने के आरोप में आठ शख्स गिरफ्तार

इस संबंध में एक मसौदा विधेयक को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई। एक सरकारी सूत्र ने इस निर्णय की पुष्टि की है। कैबिनेट का यह फैसला वामपंथी सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच कुलपतियों (वीसी) की नियुक्ति सहित राज्य के विश्वविद्यालयों के कामकाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जारी खींचतान के मद्देनजर आया है।

हालांकि, हाल ही में केरल उच्च न्यायालय के कुछ आदेशों ने कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्तियों पर खान के रुख की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन खिलाड़ियों को प्रदान किए राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार