चित्रकूट: डीएम ने कहा, यातायात नियमों का पालन करें और कराएं
अमृत विचार चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और लोगों को इनका पालन करने के लिए प्रेरित करें। बुधवार को एक शैक्षिक संस्थान में यातायात माह के तहत हो रहे कार्यक्रमों का समापन समारोह हुआ। डीएम ने बताया कि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं नियमों की अनदेखी से होती है। उन्होंने कहा कि जो नियम बताए गए हैं उनका शतप्रतिशत पालन करें। एसपी ने बताया कि जितनी मौतें कोरोना काल में नहीं हुईं उनसे ज्यादा यातायात नियमों का पालन न करने से हुई हैं। डीएम और एसपी ने बच्चों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, फादर अरुण राज आदि ने भी यातायात नियमों के बारे में बताया। समापन समारोह में सीओ हर्ष पांडेय, टीएसआई योगेश यादव, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
