कांग्रेस ने भारतीय राजनीति में सबसे ज्यादा विश्वसनीयता का संकट पैदा किया : राजनाथ सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अहमदाबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने भारतीय राजनीति में “विश्वसनीयता का संकट” खड़ा किया है क्योंकि पार्टी द्वारा किए गए वादों और उनके क्रियान्वयन के बीच बहुत अंतर है। गुजरात में प्रथम चरण के लिये एक दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस जहां अपने अस्तित्व के लिये चुनाव लड़ रही है, आम आदमी पार्टी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिये मैदान में है।

यह भी पढ़ें- पारिख समिति ने सौंपी रिपोर्ट, गैस कीमत निर्धारण की खुली छूट देने का सुझाव

उन्होंने कहा, “यह भाजपा ही है जो गुजरात में 182 सीटों में से दो-तिहाई से अधिक जीतेगी, जैसा कि कई राजनीतिक विश्लेषकों ने भविष्यवाणी की है। भाजपा में लोगों का भरोसा वर्षों से बढ़ा है और पार्टी (गुजरात में जीत के) पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी और सत्ता बरकरार रखेगी।” सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में रहते हुए लोगों से किए गए वादों को पूरा करती तो भारत कई साल पहले दुनिया का सबसे मजबूत देश बन गया होता।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “हर कोई जानता है कि अगर कोई राजनीतिक दल है जिसने भारतीय राजनीति में विश्वसनीयता का सबसे बड़ा संकट पैदा किया है, तो वह कांग्रेस है। उन्होंने अतीत में जो वादे किये और जो काम किया उसमें बहुत अंतर है।” उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भाजपा हमेशा अपनी बात पर कायम रही और अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा किया।

रक्षा मंत्री ने कहा, “जब अन्य सभी दल विश्वसनीयता के संकट का सामना कर रहे हैं, तब भाजपा भारतीय राजनीति में विश्वसनीयता के प्रतीक के रूप में उभरी है। मोदी जी के 2014 में बागडोर संभालने के बाद, हमारे देश का कद दुनिया में बढ़ा है।”

गुजरात में फिर से चुने जाने पर समान नागरिक संहिता को लागू करने के भाजपा के चुनावी वादे पर सिंह ने कहा कि जनसंघ के गठन के दिनों से ही समान नागरिक संहिता के बारे में पार्टी की नीति बहुत स्पष्ट रही है। उन्होंने कहा, “हम समय-समय पर अपना रुख नहीं बदलते हैं। कोई भी निर्णय लेते समय राजनीति और उसे लोग कैसे देखेंगे इसे ध्यान में नहीं रखा जाता।”

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला, लिव-इन पार्टनर की हत्या से सनसनी

संबंधित समाचार