बिजनौर: किरतपुर जा रहा क्रेशर मालिक नौ लाख रुपये के साथ लापता, कार में मिला झुलसा व्यक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर/ चांदपुर, अमृत विचार। थाना शिवाला कलां क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद निवासी सुशील कुमार गुप्ता अपनी सेंट्रो कार से घर से किरतपुर जाने के लिए कहकर निकला था। देर रात बिजनौर पुलिस की सूचना पर परिजनों को पता चला कि सेंट्रो कार सिरधनी के पास खड़ी है। जिसमें एक व्यक्ति झुलसा हुआ है।
   

थाना शिवाला कलां क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद निवासी क्रेशर मालिक सुशील कुमार गुप्ता 45 वर्ष पुत्र उमेश चंद गुप्ता लगभग नौ लाख रुपये लेकर सेंट्रो कार संख्या डीएल 3 सी एपी 8988 से किरतपुर जाने के लिए कहकर गया था। परिजनों ने कई बार सुशील के फोन पर कॉल की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।

देर रात जब सुशील गुप्ता को उसके भाई राहुल गुप्ता ने फ़ोन किया तो पुलिस ने फोन उठाया और घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रो कार सिरधनी के पास खड़ी है और इसमें एक व्यक्ति झुलसा हुआ है। पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बिजनौर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने में पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीण कुमार रंजन ने घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए और बिजनौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुधवार को चांदपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया, चांदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय एवं थाना शिवाला कंला प्रभारी निरीक्षक शिवदीन वर्मा ने  सुशील गुप्ता के गांव मुस्तफाबाद पहुंचकर उसके भाई राहुल गुप्ता और दोनों पुत्र नितिन गुप्ता एवं आशु गुप्ता के बयान लिए।

प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं तथा झुलसे हुए व्यक्ति की पहचान मदन पुत्र सरदार सिंह निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- संभल : दलित महिला से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास

संबंधित समाचार