FIFA World Cup 2022 : वर्ल्ड कप में ईरान की हार पर युवक ने मनाया जश्न तो सुरक्षाबलों ने मार डाला
ईरानी फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच के दौरान महसा अमीनी की मौत के विरोध में राष्ट्रगान गाने से मना कर दिया था
नई दिल्ली। कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार देर रात फुटबॉल मैच में अमेरिकी टीम ने ईरान को हरा दिया। ईरान के हारने के बाद कई शहरों में लोग सड़कों पर निकले और मैच की हार का जश्न मनाया। इस जश्न के दौरान ही ईरानी सुरक्षा बलों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह गोली सुरक्षाबलों ने चलाई है, जो सीधा उसके सिर में लगी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, जश्न के दौरान जिस युवक की गोली मारकर हत्या की गई, उसका नाम मेहरान समक बताया जा रहा है।
The joy in Iran after the Iranian team lost to USA and was eliminated from the World Cup pic.twitter.com/Xft6KgnlR4
— Adam Albilya (@AdamAlbilya) November 30, 2022
प्रदर्शन में शामिल एक्टिविस्टों का कहना है कि बंदर अंजाली इलाके में मेहरान ने ईरान की टीम की हार के जश्न में शामिल होते हुए अपनी कार का हॉर्न बजाया। इस बात पर तभी सुरक्षा बलों ने उनके माथे पर गोली मारी दी। बीबीसी के अनुसार, सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हुए मेहरान समक का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया गया। दूसरी ओर, ईरानी सुरक्षाबल ने मेहरान की हत्या का आरोप सिरे से खारिज कर दिया है।
गौरतलब है कि ईरान मंगलवार की रात को हारकर विश्व कप 2022 से बाहर हो गया है। इस हार पर लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, क्योंकि महसा अमिनी की मौत के बाद देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। इंसाफ के लिए लड़ने वाले कई लोगों ने नेशनल टीम को सपोर्ट करने से भी इनकार कर दिया है।
फीफा कप में मैच से पहले ईरानी टीम ने जताया था अनूठा विरोध
ईरानी फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच के दौरान महसा अमीनी की मौत के विरोध में राष्ट्रगान गाने से मना कर दिया था। 22 नवंबर के दिन इंग्लैंड के साथ ईरान का पहला मैच था। दोनों देशों के खिलाड़ियों को अपने-अपने देश का राष्ट्रगान गाना था। लेकिन ईरानी खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया था।
ये भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : फ्रांस फुटबॉल महासंघ ने Antoine Griezmann के गोल को ऑफसाइड करने पर फीफा से की शिकायत
